नगर पंचायत जुब्बल में नव निर्मित पार्किंग के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष,पार्षदो ए


नगर पंचायत जुब्बल में नव निर्मित पार्किंग के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष,पार्षदो एवम्  मंडल ने किया शहरी विकास मंत्री का  धन्यवाद।
 जुब्बल नावर कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से उनके निवास स्थान पर भेंट की और जुब्बल में पार्किंग के लिए राशि स्वीकृत करवाने के लिए आभार व्यक्त किया और विधान सभा क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष दिलीप चौहान पार्षद राजपाल देवेंद्र सौकटा,महावीर राठौर सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अरुण फालटा मंडल के अध्यक्ष उमेश शर्मा मंडल महामंत्री यशपाल शर्मा एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष अखिल पीरटा उपस्थित रहे। शहरी विकास मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने विभाग को आदेश दिए कि शीघ्र इसकी निविदा आमंत्रित की जाए और भव्य पार्किंग का निर्माण कस्बे के अंदर किया जाए जिससे  लोगों को पार्किग की सुविधा का लाभ मिल सके।
जारीकर्ता -
प्रताप राणा 
मीडिया प्रभारी ।
जुब्बल नावर  कोटखाई  भाजपा मंडल ।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment