इस बजट सत्र में लव जिहाद, लेंड जिहाद को रोकने के लिए कानून बनाए सरकार अभिषेक नैटा

इस बजट सत्र में लव जिहाद, लेंड जिहाद को रोकने के लिए कानून बनाए सरकार अभिषेक नैटा 
हिमाचल प्रदेश हिंदू जागरण मंच ने लैंड जेहाद, धर्मांतरण एवं लव जेहाद के मुद्दे पर कड़ा संज्ञान लिया है। मच ने प्रदेश सरकार से आने वाले बजट सत्र में लैंड जिहाद एवं लव जेहाद के मसले पर सख्त कानून बनाने की मांग की है। हिंदू जागरण मंच ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर मजारे बनाई गई है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हिंदू जागरण मंच से अभिषेक नैटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी समय से एक ओर जहां लव जेहाद व लैंड जेहाद के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हिंदू जागरण मंच ने पूरे प्रदेश में ऐसे 37 स्थान चिन्हित किए है। जहां पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मजारे बनाई गई थी। जिसमें 25 स्थानों पर समाज द्वारा उन्हें हटा दिया गया है। 
अभिषेक ने कहा कि यूपी में लव जिहाद रोकने के लिए जो कानून बना है, उसका काफी असर हुआ है। कहा कि अब लैंड जिहाद भी शुरू हो गया है। सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थलों का अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार को अवैध निर्माण को रोकना चाहिए।एक आकांडे के मुताबिक रोहड़ू, जुब्बल, और चीड़गांव में 30 हजार से ऊपर प्रवासी मुसलमान रह रहें है ये क्षेत्र मुस्लिम बहुल होने की और बढ़ रहें है जो एक चिंता का विषय है इन्ही क्षेत्रो में धर्मान्तरण दिन प्रति दिन बढ़ रहा है धर्मान्तरण के खिलाफ कोई सशक्त कानून ना होने के कारण धर्मान्तरण जैसे गतिविधि बढ़ रही है जिसे रोकना अब आवश्यक हो गया है
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

1 $type={blogger}:

  1. नैंटा जी हम आपकी बात से सहमत है 🙏

    ReplyDelete