उपमण्डलदंडादिकारी रोहड़ू,डी एस पी रोहड़ू और नगर पंचायत रोहड़ू के अध्यक्ष से मिला छौहारा छात्र कल्याण संघ रखी मुख्य मांगे
आज छौहरा छात्र कल्याण संघ ने SDM रोहड़ू से मुलाकात की और डीसी शिमला के आदेशानुसार रोहड़ू और चिढगांव में पुस्तकालय के लिए जल्द से जल्द भवन तलाशने को कहा। जिसमे एसडीएम रोहड़ू ने जल्द से जल्द भवन तलाशने का आश्वासन दिया!!
संघ के सदस्यों ने उप अधीक्षक पुलिस डीएसपी रोहड़ू चमन से भी मुलाकात की और संघ के अध्यक्ष जसवंत सिंह नेगी ने रोहड़ू और चिढगांव में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ चिंता ज़ाहिर की और नशे की खिलाफ हर मुहिम में पुलिस का साथ देने की बात कही!।डीएसपी रोहड़ू ने आशावसन दिया कि नशे की कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी!!
और सीमा महा विद्यालय की छात्राओं की मांग पर संघ ने नगर परिषद अध्यक्ष चेतन चौहान से मुलाकात की और नशेड़ियों द्वारा रात के अंधेरे में उन्हें असहज महसूस करवाने के कारण समाला में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग रखी गई जिसमें कोठशेरा इकाई अध्यक्ष रितिक दांथान, नवीन हांडा, सुशांत देरूवान, नितिन खुराना ,अनिल आदि छात्र मौजूद रहे!!
0 $type={blogger}:
Post a Comment