प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तकनीकी कर्मचारी महासंघ की जुब्बल -कोटखाई इकाई की आम बैठक संघ के प्रदेश उपप्रधान श्री सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में 29 मार्च 2022 को लोक निर्माण विश्राम गृह जुबल में संपन्न हुई
प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तकनीकी कर्मचारी महासंघ की जुब्बल -कोटखाई इकाई की आम बैठक संघ के प्रदेश उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में 29 मार्च 2022 को लोक निर्माण विश्राम गृह जुबल में संपन्न हुई जिसमें विद्युत उप मंडल सरस्वती नगर, जुब्बल, कोटखाई, क्यारी तथा बागी उपमंडल के तकनीकी कर्मचारियों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की यह बैठक कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष के अंतराल के पश्चात आयोजित की गई बैठक में तकनीकी कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों व समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जिसमें तकनीकी कर्मचारियों ने रोष जताया कि विभाग द्वारा जो सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है सरकार तथा बोर्ड प्रबंधन से मांग की गई विद्युत मंडल जुब्बल में तकनीकी कर्मचारियों के स्टाफ की भारी कमी है एक ही कर्मचारी के पास 10- 12 ट्रांसफॉर्मर की जिम्मेवारी सौंपी गई है जिस कारण तकनीकी कर्मचारी तनाव में काम कर रहे हैं यहां पर कनिष्ठ अभियंताओं की भी भारी कमी है जिसे शीघ्र पूरा करने की सरकार तथा विद्युत बोर्ड प्रबंधन से मांग की गई है सब स्टेशन स्टाफ के लिए आवासीय कॉलोनी का शीघ्र निर्माण किया जाए बैठक समापन के बाद इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल जुब्बल से मिला जिसमें मंडल स्तर की मांगों व समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया जिसका उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया इकाई द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया सहायक लाइनमैन से लाइनमैन पदोन्नत करने के लिए अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत्त रोहडू का भी आभार व्यक्त किया गया उन्होंने विद्युत मंडल जुब्बल से 6 सहायक लाइनमैन को पदोन्नत किया है इकाई द्वारा तकनीकी कर्मचारी महासंघ के अधिवेशन को लेकर भी तैयारियां पर चर्चा की गई जोकि मई माह में जिला सोलन के बदी होना प्रस्तावित है जिसमें विद्युत मंडल जुब्बल से भारी संख्या में तकनीकी कर्मचारी भाग लेंगे इस अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे इस बैठक में जिला शिमला तकनीकी कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी सदस्य किशोरीलाल राजटा, जुब्बल कोटखाई इकाई के प्रधान जोगिंदर सिंह धौलटा, इकाई सचिव रामचंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल शर्मा, उप प्रधान गुलाब सिंह भरोटा, दिनेश कालटा, नर पाल, कोषाध्यक्ष श्याम लाल दीपटा, प्रेस सचिव अंकित शर्मा सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। जारीकर्ता। अंकित शर्मा प्रेस सचिव विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल -कोटखाई इकाई
0 $type={blogger}:
Post a Comment