विक्रम आदित्य ने नवजोत सिंह सिद्ध के इस्तीफे पर उठाये सवाल, ड्राफ्टिंग को लेकर बोला हमला ||
शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस्तीफा देने का नया तरीका? इस सम्मान के लिए न धन्यवाद न आभार. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिष्टाचार के नाते प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करना चाहिए था, जिन्होंने पार्टी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किया और जनता का धन्यवाद, जिन्होंने इस विपरीत परिस्थितियों में भी 18 सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली है.''
विक्रमादित्य सिंह हर मुद्दे पर अपनी राय जनता के बीच रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय नजर आते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हर मुद्दे पर देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव का मामला भी उठाया था और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर एआइसीसी के आंतरिक चुनाव करवाने की मांग की थी.
0 $type={blogger}:
Post a Comment