डी ए वी महाविद्यालय ने नैक से प्राप्त किया बी स्तरडी ए वी महाविद्यालय कोटखाई ने राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्ययन परिषद के द्वारा किए गये मूल्यांकन में बी स्तर प्राप्त किया

डी ए वी महाविद्यालय ने नैक से प्राप्त किया बी स्तर
डी ए वी महाविद्यालय कोटखाई ने राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्ययन परिषद के द्वारा किए गये मूल्यांकन में बी स्तर प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार जिसटू ने इस उपलब्धि की जानकारी दी।नैक टीम ने15 तथा16  मार्च 2022 को महाविद्यालय का दौरा किया। इस तीन सदस्य नैक टीम के अध्यक्ष प्रो डी हरिनारायणन पूर्व प्रो उपकुलपति गीतम विश्वविद्यालय विशाखापट्टनम , संयोजक प्रो अनुपम महाजन संगीत विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय तथा सदस्य डॉ कीर्ति दिड्डी प्राचार्या निर्मला महाविद्यालय उज्जैन(मध्य प्रदेश) शामिल थे। इस निरीक्षण टीम ने दो दिनों में महाविद्यालय के पिछले पांच वर्षों के दौरान किये गए कार्यो व सुधारों का इस द्वितीय चरण में मूल्यांकन किया। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य के कार्यों का मूल्यांकन किया। तत्पश्चात डी ए वी मैनेजमेंट कमेटी नई दिल्ली की ओर से श्री एस के शर्मा सलाहकार प्रकाशन डी ए वी मैनेजमेंट नई दिल्ली औऱ स्थानीय प्रबंधक समिति के सदस्य श्री रविन्द्र चौहान के साथ बैठक की। इसके बाद  आई क्यू ए सी सैल के कार्यों के निरीक्षण के लिए सैल के सदस्य जिसमें पूर्व निदेशक शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डॉ रमेश चौहान भी शामिल थे , बैठक की   तथा प्राध्यापकों व छात्रों के साथ इंटरेक्शन किया और कमिया और सुझाव बताये।नैक टीम ने महाविद्यालय की विभिन्न समितियों के साथ बैठकें की ।जिसमें पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष श्री राकेश चौहान ,अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जोगिंदर ठाकुर ,स्थानीय एन जी ओ थिंग द बिग के अध्यक्ष श्री अभिमन्यु कंवर ,सामाजिक संस्था श्री चेतना की अध्यक्षा श्री मति अरूणा वर्मा तथा सदस्यों के साथ टीम ने बैठके की और अपने विचार रखे।तत्पश्चात टीम ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा किया तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया।16 मार्च2022 को इस पिअर टीम ने प्राचार्य, प्राध्यापक, ग़ैर शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यार्थियों के साथ अपने दो दिनों के अनुभवों को सांझा किया और महाविद्यालय के प्राचार्य को एक सीलबंद रिपोर्ट सौंपी तथा एक रिपोर्ट नैक मुख्यालय बंगलोर भेजी गई।इस रिपोर्ट का अंतिम परिणाम 22 मार्च 2022 को प्राप्त हुआ जिसमें महाविद्यालय को बी स्तर प्राप्त हुआ।यह इस महाविद्यालय और स्थानीय जनता के लिये गर्व का विषय है।इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने डी ए वी मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष पदमश्री आर्यरत्न पुनमसुरी, आई क्यू ए सी के संयोजक डॉ रोशनलाल वशिष्ठ ,विभिन्न समतियो, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग,छात्रों व एन जि ओ के प्रति आभार प्रकट किया।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment