आज दिनांक 21.3.2022 को डी ए वी महाविद्यालय कोटखाई में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इसमें बतौर मुख्यातिथि श्री संजय बस्ट सक्रिय समाज सेवक व थींक द बिग एन जि ओ के सदस्य उपस्थित रहे।महाविद्यालय के कार्यकारी प्रचार्य डॉ राजकुमार जिस्टु जी ने टोपी व मफलर पहनाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया।प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं रखी ,जिसमें बेल्लून पास, कुर्सी दौड़, तोता बोल आदि खेल शामिल थे तथा खेल के विजेताओं को पुरस्कार भी दिये गये।मुख्य आकर्षण अंतिम वर्ष के छात्रों की मॉडलिंग व प्रस्तुति थी।पीयूष, सूरज, सलोनी, सृष्टी ,वैभव आदि मे से मिस्टर फेयर वैल पीयूष व मिस फेयर वेल सलोनी चुने गए।मुख्यातिथि ने विजेताओं को सम्मानित किया।तत्पश्चात मुख्यातिथि ने अंतिम वर्ष के छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्यातिथि का समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया तथा अंतिम वर्ष के छात्रों को आश्वासन दिया कि यह संस्था हमेशा आपका साथ देगी।उन्होंने छात्रों को परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी।जज की भूमिका में डी ए वी स्कूल कोटखाई की अध्यापिकाएं श्रीमती पूजा व श्रीमती किरण रहे।मंच का सन्चालन छात्र आनंद ने किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment