थोड़ी देर में खुलेगा जयराम का पिटारा, सीएम पहुंचे विधानसभाहिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर

थोड़ी देर में खुलेगा जयराम का पिटारा, सीएम पहुंचे विधानसभा


हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज बजट (himachal budget 2022) पेश करेंगे. ये बजट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल का आखिरी बजट है. चुनावी वर्ष में जयराम सरकार के बजट से हर वर्ग को उम्‍मीदें हैं. हर बार की तरह ये बजट भी टैक्स फ्री रहने के भरपूर आसार हैं. चुनावी वर्ष होने के कारण किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा, ऐसे आसार हैं. वहीं, ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने को लेकर सरकार कोई घोषणा करेगा, ऐसे आसार नहीं लग रहे.
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment