जिला परिषद् सद्स्य सरस्वतीनगर व मीडिया पैनलिस्ट हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कौशल मुंगटा ने भाजपा सरकार के आखिरी बजट को प्रदेश के लोगों के साथ छलावा करार दिया है,उनका कहना है की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने घोषणापत्र तक के वायदों को इस आखिरी बजट में पूरा करने की कोशिश तक नही की उनका कहना है की सरकार कर्मचारियों को ठग रही है और पंचायती राज को मजबूत करने की बजाय लालीपॉप पकड़ाकर भ्रमित करने का कार्य ये सरकार कर रही है,बेरोज़गारी में प्रदेश उन चुनिंदा राज्यों में शुमार है जहाँ सबसे अधिक बेरोज़गारी है जो चिंताजनक है,प्रदेश का कर्मचारी तबका भी आज निराश है
एसएमसी अध्यापक IT अध्यापक आउटसोर्स कर्मचारी एनपीएस कर्मचारी सब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं
मुंगटा का कहना है की कर्जे में डूबे हिमाचल को उभारने की दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं दिख रहा है। जनता को उम्मीद थी की आखिरी बजट में कम से कम भाजपा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और अपने वायदों को पूरा करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ
ये बजट महज़ ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है
0 $type={blogger}:
Post a Comment