कोटखाई में संपन्न हुई भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, जुब्बल नावर कोटखाई मंडल की बैठक
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जुब्बल नावर कोटखाई मंडल की बैठक (विश्रामगृह कोटखाई) में रहना हुआ,जिसमें विशेष रूप से मोहर भारद्वाज जी जिला प्रभारी युवा र्मोर्चा महासू के जिलाध्यक्ष विनोद हेटा मंडल महामंत्री यशपाल शर्मा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अखिल पिरटा महामंत्री संजय बस्टा रोनित उपाध्यक्ष हैप्पी नेकटा मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई,
0 $type={blogger}:
Post a Comment