बेटी बोझ नहीं गर्व करने का विषय है बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मना रही है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की समृद्धि में भागीदार बन रही है, फिर चाहे खेल हो, नौकरी हो या पढ़ाई
ऐस सीआरटी सोलन द्वारा 6 मार्च 2022 को आयोजित national -mean -cum -merit-scholarshipexam मे कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई की छात्रा स्वनील का चयन हुआ, स्वनील कोटखाई के थरोला की रहने वाली है गौरतलब है कि यह चयन कोटखाई ब्लॉक की एकमात्र छात्रा का हुआ है, इस चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने छात्रा को बधाई दी तथा समस्त अध्यापक अध्यापिका ओं को इसका श्रेय दिया, उन्होंने यह जानकारी दी कि चयनित छात्रा को प्रतिमाह ₹1000 की राशि 12वीं कक्षा तक मिलती रहेगी
0 $type={blogger}:
Post a Comment