शिमला सड़क हादसा :शिमला में एचआरटीसी की बस सड़क से नीचे लुढ़की 3 घायल

शिमला में एचआरटीसी की बस सड़क से नीचे लुढ़की 3 घायल


शिमला


जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोग मारे जा रहे हैं ताजा मामले में राजधानी शिमला के उपनगर समर हिल
के समीप एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं बस में कुल 5 लोग सवार थे बस एक पेड़ पर अटक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया सूचना मिलते ही एचआरटीसी विभाग के कर्मचारी मनेरी पंचायत के प्रधान मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत आईजीएमसी लाया गया


प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:10 पर समरहिल से  चाइली धार कुफर जाने वाली एचआरटीसी बस वन विहार में अनियंत्रक्त हो कर सड़क से नीचे लुढक गयी । घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मोके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए आइजीएमसी भेजा
वही नेरी पंचायत की प्रधान मंजूषा नरवाल ने भी उनके इलाके में बस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आई ओर घायलों के साथ आइजीएमसी पहुंची और घायलों की हर संभव सहायता की
तीनो घायलो का आइजीएमसी में उपचार किया जा रहा हैघायलों में चालक देशराज, परिचालक धीरज अन्य घायल दीपक शामिल है ।पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामले की पुस्टि।करते हुए आइजीएमसी में आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ प्रवीण एस भाटिया ने बताया कि समरहिल।के।समीप हुए बस हादसे में घायल 3 लोगो को अस्प्ताल लाया गया है उनका उपचार किया जा रहा है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment