किन्नौर जिला पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त

जिले में अब कोविड का नही है कोई भी एक्टीव मामला- डीसी


किन्नौर जिला पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो गया है। यह जानकारी आज यहा उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने दी। उन्होनें बताया कि जिले में अब कोविड का कोई भी एक्टीव मामला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एैतियातन कोविड के सैम्पल लिए जा रहे है। उन्होनें लोगों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है ऐसे में सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। सभी मास्क लगाए व आवश्यक दुरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाए। उन्होनें कहा कि अभी भी अन्य राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ रहे है ऐसे में हम सभी को सावधानी बरतनी होगी।
गौरतलब है कि जिले में अब तक कोविड-19 के 93,465 सैम्पल लिए गए है। जिनमें से 89,020 सैम्पल की रिर्पोट नेगेटिव आई है तथा 4,445 पॉजेटिव आए है।
फ़ोटो - जिला कोविड 19 मुक्त होने पर मीडिया को जानकारी देते हुए उपायुक्त किन्नौर
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment