शिमला, तहसील कोटखाई के क्यारवी पंचायत में बगाल नामक स्थान के समीप शेलापानी स्थान पर पिछली रात समय 11:20 बजे एक फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें 3 लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई है। गाड़ी नंबर एच पी 07 3747 फॉर्च्यूनर में मृतकों की पहचान नरेंद्र पूनटा उम्र 56 साल गांव बगाल वह राधा देवी उम्र 59 के रूप में हुई है। तीनो लोग गांव बगाल के रहने वाले है। जबकि घायल पदम सिंह पप्पा उमर 60 साल को उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है तीनो लोग शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी पोसटमाटम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment