व्यास में कुदी कॉलेज के छात्रा, मौत
कुल्लू।
कुल्लू के भूतनाथ ब्रिज से एक छात्रा ने छलांग लगा दी है जिससे उसकी मौत हो ग्ई है। छात्रा का शव व्यास नदी से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को एक अनामिका पुत्री सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघर जोवरंग, तहसील व थाना केलांग, जिला लाहौल व स्पीति, उम्र करीब 22 वर्ष ने भूतनाथ ब्रिज से छलांग लगा दी और शनिवार को छात्रा का शव व्यास नदी से शमशी के पास बरामद किया गया है। अनामिका राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में अंतिम वर्ष की छात्रा थी।
0 $type={blogger}:
Post a Comment