युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या |
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले रोपा क्षेत्र के युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक बीते शुक्रवार को ही दिल्ली से घर पहुंचा था। छुट्टी पर घर आए युवक ने शुक्रवार शाम को ही अपने घर पर खौफनाक कदम उठा लिया। कमरे में लगे गर्डर से रस्सी डालकर युवक फंदे से झूल गया। जब तक इसे फंदे से नीचे उतारा जाता, काफी देर हो चुकी थी। युवक को फंदे से झूलता देखकर परिवार के होश उड़ गए। हालांकि युवक की मौत एक रहस्य बनकर रह गई है। मृतक की माता का पहले ही देहांत हो चुका है। घर में पिता था एक छोटी बहन है। पिता भी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार रोपा क्षेत्र का 26 वर्षीय युवक दिल्ली में सीसीटीवी रिपेयर का काम करता था। बीते शुक्रवार को ही युवक दिल्ली से छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचा था। इसी दिन शाम के समय उसने घर के कमरे में छत्त से फंदा लगा लिया।
छत्त के गार्डर से रस्सी बांधकर युवक फंदे से झूल गया। जब युवक ने यह खौफनाक कदम उठाय उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। पिता दिहाड़ी का काम करने के बाद जब घर आए तो युवक मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे की छत्त से झूलता हुआ मिला है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात के समय ही हमीरपुर अस्पताल पहुंचा दिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment