भारतीय जनता पार्टी जुब्बल नावर कोटखाई मंडल की बैठक का आयोजन खड़ा पत्थर में संपन्न..क्या हुई खास बात


भारतीय जनता पार्टी जुब्बल नावर कोटखाई मंडल की बैठक का आयोजन खड़ा पत्थर में किया गया।बैठक की शुरुआत मंडल अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया इसके पश्चात वंदे मातरम गीत लिया गया और पार्टी के दिवंगत कारकर्ताओं के लिए मौन रखा गया बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने की  बैठक में विशेष तौर से जिला महासू के पूर्णकालिक विस्तारक चेतराम वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम सराईक उपस्थित रहे। बैठक में 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को मनाने पर विशेष योजना बनाई गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी बूथ के अध्यक्ष बूथ पालक  बी एल ए सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को खड़ा पत्थर में अपना स्थापना दिवस बनाएगी और उसी दिन खड़ा पत्थर से पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर पदयात्रा जाएगी और पार्टी की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा एवं त्रिदेव की पट्टीकाएं भी लगाई जाएगी बैठक में सभी मोर्चों के अध्यक्ष,पदाधिकारी सभी  प्रकोष्ठ के संयोजक सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment