भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जुब्बल् नावर् कोटखाई द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
वर्ग 16 अप्रैल 2022 श्याम 4 बजे से आरंभ हुआ, उद्घाटन सत्र मे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अखिल पिरटा ने मंडल द्वारा किए गए कार्य का ब्यौरा रखा गया
"आज के समय मे युवा मोर्चा की अहम भूमिका" विषय पर मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने अपने विचारों को सांझा किया
इसके उपरांत इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरुण फालटा ने "हमारा वैचारिक अधिष्ठांन" विषय पर अपने विचारों को सांझा किया
वर्ग मे मंडल महामंत्री यशपाल शर्मा द्वारा हमारी कार्य पद्धति एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर वर्ग मे अपने विचारों को रखते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी मे की जाने वाली प्रत्येक गतिविधि एवम्ं कार्य पद्धति का एक अंग है
यशपाल शर्मा ने यह भी कहा की हमारे कार्यकर्ता से कार्यक्रम और कार्यक्रम से कार्यकर्ता का निर्माण होता है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पर्टी है
इसके उपरांत युवा मार्च के जिला प्रभारी मोनु भरद्वाज और जिला अध्यक्ष विनोद हेटा ने जून महा मे युवा मोर्चा द्वारा आयोजित होने एक लाख युवाओं की रैली के विषय मे आगामी योजना के संदर्भ में अपने विचारों को प्रस्तुत किया
समारोह सत्र मे मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में अपने तर्क को
0 $type={blogger}:
Post a Comment