शिमला :असिस्टेंट प्रोफेसर ने फंदा लगा दुनिया को कहा अलविदा,कमरे से सुसाइड नोट बरामद ||

असिस्टेंट प्रोफेसर ने फंदा लगा दुनिया को कहा अलविदा,कमरे से सुसाइड नोट बरामद ||
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने फंदा लगाकर आत्हमत्या कर ली। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के झाकड़ी के कोटला का है। 
हमीरपुर निवासी है मृतक
मृतक की पहचान 32 वर्षीय मनोज कुमार निवासी हमीरपुर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक महात्मा गांधी इंजीनिययर कॉलेज कोटला में मैकेनिकल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था। वह इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के कमरा नंबर 151 में रह रहा था।






इस बीच उसने बीते सोमवार को किसी कारणवश फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया। 

कमरे से मिला सुसाइड नोट
इसके साथ ही मृतक युवक के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचित किया। उधर, जांच के दौरान पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस नोट में युवक ने क्या लिखा है।

पुलिस कर रही जांच
वहीं, आज मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल के लिए पुलिस मामले की आगामी छानबीन करने में जुटी हुई है। मामले की पु्ष्टि डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने की है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment