हिमाचल प्रदेश में समर सीजन से पहले सैलानियों को झटका,पर्यटन निगम के होटलो में रहना खाना महंगा ||
हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू हो रहे समर सीजन से पहले पर्यटकों को झटका दिया गया है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में ठहरना और खाना महंगा कर दिया गया है। सामान्य का 300, डीलक्स कमरों का किराया 400 रुपये तक बढ़ाया गया है। नई दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी। वर्तमान में मैदानी इलाकों में एचपीटीडीसी के होटलों में सामान्य कमरे का रेट 2000 रुपये से बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति रात्रि कर दिया गया है। डीलक्स कमरा जो पहले 2500 रुपये में मिलता था, अब इसके लिए 2900 रुपये चुकाने होंगे। कमरों की बुकिंग पर जीएसटी अलग से देना होगा। खाने के दाम भी 15 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं। खाने की नई दरें 1 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं।
खाद्य तेल, गैस सिलिंडर, पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से निजी क्षेत्र के होटल, रेस्तरां और ढाबा संचालक पहले ही खाद्य वस्तुओं के दाम 15 से 20 फीसदी तक बढ़ा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपमहाप्रबंधक अनिल तानेजा का कहना है कि निगम के होटलों में रात्रि ठहराव के लिए नई दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी। यह दरें यूनिट लेवल पर तय होंगी। उन्होंने कहा कि खाने-पीने की नई दरें एक अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्यों से पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में बढ़ती महंगाई का असर अब पर्यटकों पर भी पड़ेगा।
0 $type={blogger}:
Post a Comment