ब्रेकिंग: चौपाल सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 घायल
शिमला जिला के चौपाल विधानसभा की ग्राम पंचायत बमटा के साथ भाबर में एक पीकप नम्बर एच पी 63 -3453 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। इसके तीन व्यक्ति सवार बताएं जा रहें हैं जिनमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और दो आदमी घायल अवस्था में है जिन्हें चौपाल अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना चौपाल स्वयं गाड़ी लेकर मौका के रवाना हो गए थे। गांव के लोगों द्वारा घायल व्यक्तियों को चौपाल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है
0 $type={blogger}:
Post a Comment