पुलिस भर्ती में पेपर लीक होना सरकार की नाकामी: मोतीलाल डेरटा*

पुलिस भर्ती में पेपर लीक होना सरकार की नाकामी: मोतीलाल डेरटा*

*

*पुलिस भर्ती में पेपर लीक होना सरकार की नाकामी: मोतीलाल डेरटा*

प्रदेश में सरकारी भर्तियों में मिलीभगत से पेपर लीक होना भाजपा सरकार की  नाकामी को दिखाता हैं जिसका खामियाजा बेरोजगार युवाओं को भुगतना पड़ रहा हैं। यह बात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने कोटखाई में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले JOA IT पेपर लीक का मामला प्रकाश में आया था और अब पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा का पेपर भी लीक होना हो गया हैं। मोतीलाल डेरटा ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले चार वर्षों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में विफ़ल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते प्रदेश में 14 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की फ़ौज खड़ी हो गई हैं। मोतीलाल डेरटा ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में पेपर लीक के मामलें देखने को मिल रहे थे जिसमें अब जयराम सरकार भी शामिल हो गई हैं। मोतीलाल डेरटा ने कहा कि JOA IT, जेबीटी सहित कई मामलें सरकार की नाकामियों के चलते न्यायालय में विचाराधीन हैं जिससे बेरोजगार युवाओं में आक्रोश हैं। मोतीलाल डेरटा ने पुलिस द्वारा गठित एसआईटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस विभाग भर्ती एजेंसी (Recruiting Agency) हैं और  पुलिस विभाग की एसआईटी से मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। मोतीलाल डेरटा ने प्रदेश सरकार से हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अथवा CBI से पुलिस भर्ती में पेपर लीक मामलें की जांच करवाने की मांग की हैं।

*
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment