कोटखाई :नगर पंचायत कोटखाई कार्यालय मैं सरकार नामांकित के रूप में सदस्यों को दिलाई गई शपथ
आज नगर पंचायत कोटखाई कार्यालय में सरकार नामांकित (Govt. Nominee) के रूप में मनोनीत सदस्य राजेश चौहान ,संजीव चंदेल , रविंदर (बांकु)को एस० डी० एम० कोटखाई चेतना कड़वाल जी के अध्य्क्षता शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा जुब्बल कोटखाई मंडल के महामंत्री अजेय भेरटा व भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता सुंदर चौहान नगर पंचायत की चेयरपर्सन अंजली चौहान व अन्य चुने हुऐ पार्षद वह पार्टी के अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा जुब्बल कोटखाई मण्डल की ओर से सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment