नावर क्षेत्र में सड़को को मिलेगी प्राथमिकता: रोहित ठाकुर*

*नावर क्षेत्र में सड़को को मिलेगी प्राथमिकता: रोहित ठाकुर*

खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जुब्बल-नावर-कोटखाई में खेल मैदानों को प्राथमिकता दी जाएगी।  यह बात जुब्बल नावर कोटखाई  के विधायक रोहित ठाकुर ने  नव युवक मंडल शरौथा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।  रोहित ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट के साथ-2 बॉलीबाल, कब्बड्डी जैसे स्थानीय स्तर पर खेलें जाने वालें खेलों को भी प्रोत्साहन देने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि सड़कें हमारी जीवन रेखा हैं और नावर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में कांग्रेस सरकार का योगदान रहा हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि शरौथा पंचायत की नारायण-बरीष्ठु-घरारला सड़क पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधायक प्राथमिकता में डाली गई थी और इसके निर्माण के लिए नाबार्ड से ₹5.26 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाएं गए थे। इसी प्रकार जनता की मांग पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला शरौथा को स्तरोन्नत कर 10+2 का दर्ज़ा दिया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के गत चार वर्षो के कार्यकाल में नावर की हर क्षेत्र में घोर उपेक्षा हुई और क्षेत्र को विधायक प्राथमिकता से बाहर रखा गया। रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले आठ महीनों में विधायक प्राथमिकता में नावर क्षेत्र की 5 सड़कें डाली गई हैं जिसकी डीपीआर बनाकर वित्त पोषण के लिए नाबार्ड को भेजी जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि शरौथा पंचायत की शरौथा-कराली सड़क की ₹6.85 करोड़ की डीपीआर बनाकर वित्तपोषण के लिए नाबार्ड को भेजी गई हैं रोहित ठाकुर ने स्थानीय जनता की मांगों और जनसमस्याओं को सुना और शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान करने का आश्वासन दिया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर की 76 टीमों ने भाग लिया। रोहित ठाकुर ने  युवक मंडल शरौथा के प्रधान दीपक पापटा, उप प्रधान राजिंदर चौहान व सभी सदस्यों को क्रिकेट प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम धड़ी कुप्पड़ और उप विजेता टीम करासा को पुरस्कृत किया। इस दौरान उनके साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के चेयरमैन अरविंद चौहान, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत शरौंथा  योगेश शर्मा, बीडीसी सदस्य ज्ञानपति, मांदल पंचायत के प्रधान बलबीर शर्मा,  रंजन चौहान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष (ग्रामीण), कुलदीप चौहान, दीपक चन्करोला उपाध्यक्ष कांग्रेस लोकसभा शिमला, रितेश चौहान सचिव कांग्रेस लोकसभा शिमला आदि मौजूद रहे।



    
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment