भौलाड़ पंचयात की जरला खड़ से कयारा सड़क की पासिंग से ग्रामीणो में खुशी की लहर स्थानीय जनता ने सफल सड़क पासिंग पर विधायक रोहित ठाकुर का जताया आभार
भौलाड़ पंचायत के जनप्रतिनिधियों एंव आम जनमानस ने जरला खड़ से कयारा 2 किलोमीटर लंबी सड़क की पासिंग होने पर विधायक रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। यह बात ग्राम पंचायत भौलाड़ के उप प्रधान किशोरी चौहान, पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष संदीप सेहटा,बंटी चौहान, अतर सिंह चौहान, सुरेश चौहान, शमशेर चौहान, सुनील चौहान, विनोद पनाटू, नरेन्द्र पनाटू, प्रदीप पनाटू, दिवान सिंह चौहान,कंवर सिंह चौहान, प्रताप चौहान, मेदर सिंह मकरेटा, दलीप सिंह चौहान, जगत राम पनाटू, संजय चौहान, राज कुमार धिंटा ने प्रेस को जारी संयुक्त बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विधायक रोहित ठाकुर के पिछले कार्यकाल में जरला खड़ से कयरा सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार की नकारात्मक सोच के कारण पिछले 4 साल से लोगों को इस सड़क की दुर्दशा के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ा रहा था। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर ने विधायक बनते ही अधिकारियों को प्रथमिकता के आधार पर इस सड़क को दुरुस्त कर इसकी पासिंग कराने के आदेश दिए। जिसके नतीजतन आज इस सड़क की पासिंग हो गई है । सनद रहे कि विगत महीने में भी भोलाड पंचायत की चार वर्षों से लंबित भँवा सड़क की सफल पासिंग हुई हैं। ग्राम पंचायत भौलाड़ के लोगो मे इन दोनों सड़को की पासिंग होने पर ख़ुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि जरला खड़ से कयरा दोगरियो को सड़क सुविधा से जोडने के लिए सभी ग्रामवासी आजीवन विधायक रोहित ठाकुर के धन्यवादी रहेंगे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment