हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी महासंघ की जुब्बल- कोटखाई इकाई विद्युत बोर्ड प्रबंधन तथा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि विद्युत मंडल जुब्बल से काफी संख्या में सहायक लाइनमैनो का अस्थाई रूप से स्थानांतरण विद्युत मंडल रोहडू के लिए किया गया है जबकि विद्युत मंडल जुब्बल में तकनीकी कर्मचारियों की पहले से ही भारी कमी चल रही है और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है उसके उपरांत भी कर्मचारियों को दूसरे मंडल में स्थानांतरित किया जा रहा है जिनको कागजों में विद्युत मंडल जुब्बल में ही रखा गया है इस विषय को संघ के प्रदेश शीर्ष नेताओं ने भी बोर्ड प्रबंधन के समक्ष उठाया था परंतु उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिला शिमला कार्यकारिणी सदस्य किशोरीलाल राजटा, जुब्बल_ कोटखाई इकाई के प्रधान जोगिंदर सिंह धौलटा, वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल शर्मा, इकाई सचिव रामचंद्र भारद्वाज, उपप्रधान दिनेश कालटा, बिहारी लाल शर्मा, गुलाब सिंह भरौटा,जोगिंदर सिंह, नर पाल मुख्य सलाहकार भगत राम किमटा, कोषाध्यक्ष श्यामलाल दीपटा, बनित राठौर प्रेस सचिव अंकित शर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध किया है इकाई के पदाधिकारियों ने बोर्ड प्रबंधन से मांग की है की या तो अस्थाई रूप से स्थानांतरित कर्मचारियों को स्थाई रूप से रोहडू के लिए स्थानांतरित करें या उन्हें वापसी के आदेश शीघ्र अति शीघ्र करें जिससे यहां खाली पदों का सृजन हो सके अन्यथा तकनीकी कर्मचारी संघ को आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार करनी पड़ेगी। जारीकर्ता ---प्रेस सचिव अंकित शर्मा
Home / Uncategories / विद्युत मंडल जुब्बल से काफी संख्या में सहायक लाइनमैनो का अस्थाई रूप से स्थानांतरण विद्युत मंडल रोहडू के लिए किया गया है जबकि विद्युत मंडल जुब्बल में तकनीकी कर्मचारियों की पहले से ही भारी कमी चल रही है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment