सरकार ने बागवानों की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए उठाया जरूरी कदम..जुब्बल कोटखाई मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा

सरकार ने बागवानों की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए उठाया जरूरी कदम..जुब्बल कोटखाई मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा
भारतीय जनता पार्टी जुब्बल कोटखाई मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा की प्रदेश भाजपा सरकार ने बागवानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए बागवानी के लिए आवश्यक आवश्यक दवाई, फफूंदनाशक और कीटनाशक पर पुरानी व्यवस्था के हिसाब से सब्सिडी को बहाल किया है इसके साथ जिन बागवानों ने निजी कंपनियों से कार्टन खरीदे हैं उस पर भी जीएसटी पर 6% उपदान देने की का फैसला किया है, जो स्वागत योग्य है । भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सरकार के इस बागवान हितैषी फैसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा ही बागवानी हित में संवेदनशील रही है, जिसका यह नतीजा है कि बागवानों को राहत देने के लिए यह दो बड़े फैसले तुरन्त किए गए और भविष्य में भी बागवानों की अन्य मांगों पर सरकार द्वारा गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया गया है। 
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा की जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पिछले उपचुनाव के बाद भाजपा के बिखरे परिवार को एकजुट करने में सफलता मिली है और मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस निर्णय के बाद सदमे में है और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी जनसमर्थन से विजय हासिल करेगी।
जारी कर्ता _
प्रताप सिंह राणा 
मीडिया प्रभारी जुब्बल नावर कोटखाई मंडल
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment