कोटखाई की बगाहर पंचायत मे आजादी के स्वर्ण महोत्सव पर पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
मंडल प्रमुख नीरज शर्मा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत बगहार के प्रांगण में किया गया जिस के मुख्य अतिथि श्री नरपाल चौहान भूतपूर्व प्रधानाचार्य एवं गौ सदन के अध्यक्ष वह पर्यावरण संरक्षण समिति बिहार के सदस्य थे। मां भारती अमृत उत्सव कमेटी ने इसका आयोजन किया। जिसमें सेना नवृत कैप्टन हिम्मत चौहान श्री प्रेम सिंह सहित राम दत्त शर्मा गोविंद राम शर्मा को सम्मानित किया गया वह स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों को व आजादी के बाद सैनिकों की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई वह भारत माता का पूजन करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। बरहाल जो भी हो यह उत्सव इलाके में अमिट छाप छोड़ गयासाथ ही पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें बृजलाल चौहान, बलदेव गंधर्व भीषण लक्टा वह सौधा देवी एवं पिंकू जी आदि यूं कहा जाए कि प्रोत्साहन के द्वारा जागरूक करने का वह है अपनी जिम्मेदारी को निखारने के लिए यह पुरस्कार दिए गए ताकि इससे लोग सीख ले कर स्वयंसेवक बंद कर राष्ट्र निर्माण ने भागीदारी बनें।
0 $type={blogger}:
Post a Comment