थिंक द बिग एनजीओ द्वारा कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री व पूर्व प्रत्याशी आदरणीया नीलम सरैक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर को अपना मांग पत्र सौंपा
थिंक द बिग एनजीओ द्वारा कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री व पूर्व प्रत्याशी आदरणीया नीलम सरैक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर को अपना मांग पत्र सौंपा जिसमें कोटखाई क्षेत्र के बागवानी, शिक्षा व खेल से संबंधित विभिन्न विषय सम्मिलित थे। मुख्य मांगों में कोटखाई के अंदर सरकारी महाविद्यालय को खोला जाना और अन्य शैक्षिक सुविधाओं का प्रावधान,कोटखाई के अंदर इन्डोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स की स्थापना,बागवानी के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ पेस्टिसाइड को दोबारा शुरू किया जाना,एंटी हेलनेट के लिए सब्सिडी,अन्य उपकरण मुहैया करवाना,राजस्व विभाग के अंदर सीसीटीवी कैमरा को अनिवार्य किया जाना,कोटखाई के अंदर आवारा पशुओं की सुरक्षा के उचित व्यवस्था की मांग आदि विषय सम्मिलित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment