राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया बेडमिन्टन खेलकूद छात्र वर्ग (19) प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश की बेडमिन्टन टीम ने कर्नाटक को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में भी हिमाचल प्रदेश ने क्वार्टरफाइनल तक पहुँचने में जगह बनाई।
इस उपलब्धि के लिए भाजपा नेता चेतन बरागटा ने टीम के खिलाड़ी शिवांश,दक्ष,मोहित व विनायक के साथ साथ टीम के कोच राजेन्द्र शर्मा,प्रदीप ठाकुर, भगवान दास व कैलाश गांगटा को बधाई देते हुए कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा है। इन सभी से प्रेरणा लेकर भविष्य में भी युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
0 $type={blogger}:
Post a Comment