ठियोग। ठियोग के सैंज आई पी एच उपमंडल में कार्यरत 40 वर्षीय अनिल कुमार 5 जून से लापता है। परिजनों की ओर से पुलिस थाना देहा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। अनिल के चाचा नारायण सिंह के अनुसार अनिल 5 जून को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने बलग गया जहां से उसे अपनी ड्यूटी पर सैंज जाना था। लेकिन शाम को अनिल घर नहीं आया। पिता मोहनलाल ने विभाग के दफ्तर फोन किया तो पता चला कि अनिल 5जून को दफ्तर भी नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चलने के बाद 8 जून को परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों के अनुसार अनिल का मोबाइल फोन भी चल रहा है लेकिन उसे कोई नहीं उठा रहा है। अनिल मुंडू पंचायत के दाडमा गांव में रहता है और बेलदार के पद पर कार्यरत है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment