आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को अध्यापक संघ कोटखाई खंड की कार्यकारणी का गठन चुनाव संचालक श्री राकेश नेगी की देखरेख में संपन्न हुआ इसमें कोटखाई खंडके भूतपूर्व प्रधान श्री पव शर्मा सहित अन्य अध्यापकों ने भाग लिया । चुनी गई कार्यकारिणी का ब्यौरा इस प्रकार है-
1. श्री ओम प्रकाश शर्मा प्रधान
2. श्री राजू तांता महासचिव
3. श्री राकेश चौहान कोषाध्यक्ष
4. श्री शांता कुमार उप प्रधान
5. श्री नितिन शर्मा सह सचिव
इस चुनाव के दौरान श्री सुरेंद्र कुमार श्री चौहान सुनील नेगी केवल राम कालटा तथा अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment