जुब्बल नावर कोटखाई के दस परिवार काँग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल
जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिक्कर के बूथ नम्बर 68 खागंटा-1 से जय प्रकाश भापटा ,बृज लाल क्रकटा, नव युवक मंडल खागंटा के प्रधान जगदीश नरसेट , शिशुपाल नरसेट , पुष्पा देवी, प्रेमलता,प्रेमली देवी,मोनिका,दीपना देवी और तेजिन्द्रा देवी ने अपने परिवार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन- कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए इन सभी परिवारों का आभार जताया। उन्होने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारी पार्टी में सम्मिलित सभी परिवारों का पुरा मान सम्मान किया जाएगा।
0 $type={blogger}:
Post a Comment