जिला कुल्लु के सैंज घाटी के ग्राम पंचायत रेला के गांव सारी में बुधवार रात को एक मकान में जलकर राख हो गया यह मकान काष्ठकुन्नी शैली का साढे तीन मंजिला था । आग से घर का सारा सामान जल गया और 7 परिवार बेघर हो गए। बताया जा रहा है कि इस घर में 14 कमरे थे। इस मकान में घर मोतीराम, सुंदर सिंह, बेदराम, हेमराज, उत्तम सिंह ,रामदास रहते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे पर लगा रखी थी। अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी और परिवार में अफरा-तफरी मच गई ।ऐसे में सब घर से बाहर निकल गए जब तक कुछ सोच विचार करते तो सिलेंडर फट गया और पूरे मकान में आग भड़क गई ।आग पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो गया, देर रात तक ग्रामीण आग बुझाते रहें लेकिन भयंकर आग की लपटों ने देखते ही देखते मकान राख के ढेर में तब्दील किया ।प्रशासन की ओर से हल्का पटवारी सुरेश ठाकुर मौके पर पहुंचे ।अग्नि प्रभावित 7 परिवारों को 35 हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिए ।एनएचपीसी ने भी अपने दमकल वाहन को मौके पर भेजा लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया था।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment