ग्राम सभा से विधासभा के तहत आज कल प्रदेश सरकार में मुख्यसचेतक श्री नरेन्द्र बरागटा ने अपने विधासभा क्षेत्र में चलाया है जिस का असर दूसरे दिन से शुरू हो गया है। पिछले कल खनेटी में मुख्यसचेतक नरेंद्र बरागटा के सामने जाशला गांव के लोगो ने बस सेवा चलाने की माग की थी । मुख्यसचेतक नरेंद्र बरागटा ने स्थानीय लोगो की समस्या को समझते हुए रोहडू बाया देवरीघाट,टिककर जशाला के लिये दूसरे दिन बस चलनी शुरू हो गयी।
अलावग गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के मुख्यसचेतक नरेंद्र बरागटा का आभार ब्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा है बरसो पुरानी माग आज पूरी हो गयी है ग्रामीणो में स्थानीय पंचायत प्रधान सतीश भसोली, उप प्रधान नीरज, राकेश डोगरा, देव श्याम,प्रदीप लेटका,नरेश घावटा, दलीप लेटका,कैलाश रोलटा, रावेन्द्र, प्रीतम,इंद्र लेटका,प्यारे लाल,हरदेव, प्रेम लाल,बलबीर नरेश धावटा प्रकाश रौनटा, वीरेंदर बरागटा ,आदि ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार में मुख्यसचेतक नरेंद्र बरागटा का आभार व्यक्त किया है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment