मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कोटखाई की विभिन्न पंचायत मे आला अधिकारियों के साथ सुनी जन समस्याएं

मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कोटखाई की विभिन्न पंचायत मे आला अधिकारियों के साथ सुनी जन समस्याएं 

कोटखाई के दो दिवसीय दौरे पर मगलवार को कोटखाई की पनोग,    बगहार, देवरी खनेटी पंचायत मे सभी आला अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनी व अधिकांश समस्याओं का मोके पर निपटारा भी किया 
बरागटा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की जो पानी, बिजली सड़क की समस्या है उसे तुरंत दरूसत करे 
बरागटा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि  वरचुवल रेली के माध्यम से कोटखई मे 300 करोड के शिलान्यास व उदघाटन  मुख्य मंत्री ने किये है ओर कोटखाई क्षेत्र मे जल शक्ति विभाग के लगभग 200 करोड की योजनाओं के कार्य चल रहे है
पराला मे सो करोड की लागत से प्रोसेसिंग प्लांट बन रहा है ओर साथ ही साथ सी ए सटोर, गरेडिंग प्लांट भी बनाया जाएगया 
90%सड़के पक्के होगी
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment