ग्राम सभा से विधानसभा तक

ग्राम सभा से विधानसभा तक
-
मुख्य सचेतक नरेंदर बरागटा का कोटखाई के गुम्मा पहुंचने पर भव्य स्वागत
-प्रतिनिधि दलगत राजनीती से उपर रहकर करें कार्य
-2018से 2021 तक बी डी ओ को क्षेत्र मे कार्य के लिए दिए लगभग 15 करोड़
-बरागटा ने सुनी जन समस्या, बहुत se समस्या का मौके पे निपटारा
मुख्य सचेतक नरेंदर बरागटा का गुम्मा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, पहले नरेंदर बरागटा ने पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत की और समस्याए सुनी और प्रतिनिधियों को दलगत राजनीती से उठकर कार्य करने के निर्देश दिए तत्पश्चात लोगों से भी भेंट की और समस्याएं सुनी तथा बहुत समस्याओ का मौके पर निपटारा भी किया lबरागटा ने कहा की लोगों को सुविधा प्रदान करने के मकसद से सभा का आयोजन हुआ लोकतंत्र मे पंचायत का बहुत मेहत्व है
इस मौके पर गुम्मा पंचायत के प्रधान राजिंदर चौहान, उप प्रधान अजय मेखटा, सभी विभागों के अधिकारी, तहसीलदार कैलाश कौण्डल भी मौजूद रहे
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment