जज्बे को सलाम

जज्बे को सलाम 
कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो मंजिल मुश्किल नही होती यही सच करने के लक्ष्य पर निकल पड़ी है बिहार की रहने वाली सविता और उत्तराखंड की रहने वाली श्रुति रावत बता दे की ये दोनों बेटिया 5700किलोमीटर की साइकिलिंग के लिए निकली है और इस की वजह है लोगों को प्रोत्साहित करना और जागरूक करना !सविता और श्रुति ने खास बात मे कहा की वे देशवासियों को संदेश देना चाहती है की  कि लड़का हो या लड़की कोई भी काम उनके लिए असंभव नहीं होता अगर  इच्छा प्रबल हो,  इसके अलावा उन्होंने प्रदूषण के ऊपर भी चिंता जताई,  बता दें कि दोनों बेटियां पचासी दिन  साइकिलिंग करेंगी  जिसमें  अटारी बॉर्डर से अरुणाचल तक की दूरी तय की जाएगी,  आज 16 दिन की दोनों बेटियां कोटखाई पहुंची और कोटखाई में डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य आर के जिसटु  ने उनका स्वागत किया तथा उनके लिए भोज का भी आयोजन किया इस मौके पर दोनों बेटियां कॉलेज के बच्चों से भी मिली और अपना अनुभव साझा किया
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment