IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन (IPL 2021 Auction) आज होने वाला है. कुछ ही देर में फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों के खरीदने की होड़ मच जाएगी. 292 खिलाड़ियों की नीलमी होने वाली है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हार बार की तरह इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगे खरीदे जाते हैं. एलेक्स हेल्स और डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों को खरीरदने के लिए फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर सकती है. हरभजन सिंह (भारत), केदार जाधव (भारत), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मोईन अली (इंग्लैंड), सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड), जेसन रॉय (इंग्लैंड) 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी हैं.
About kotkhai09usa
0 $type={blogger}:
Post a Comment