गाजीपुर में दो मिले नए संक्रमित sample news

 


बुधवार को संक्रमित मरीजों की संख्या कम आने पर चिकित्सकों ने राहत की सांस लिया। दो मरीज संक्रमित मिले है, इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिंहित करने में चिकित्सकों की टीम जुटी है। वहीं इन मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए विभाग की ओर से सर्वे टीम को निर्देशित कर दिया गया है। अब तक जिले में दो लाख 68 हजार 821 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई गई है। इसमें 5244 संक्रमित व दो लाख 62 हजार 408 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जिसमें 546 मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। वहीं 4606 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 92 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

संक्रमित मरीजों के परिजनों का मेडिकल टीम सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। उा. उमेश कुमार ने बताया कि दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। वहीं कोविड-19 से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करें। मास्क पहने व उचित दूरी का ख्याल रखे।

Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment