। लगभग 70 से अधिक परिवारों ने इस योजना का आज लाभ उठाया। इसके तहत आज पंचायत में आयुष्मान कार्ड और him care card बनाये गए। पंचायत के प्रधान सुनिल शर्मा और उप प्रधान मनोज शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि पंचायत में सभी परिवारों के जिन परिवारों के मनरेगा में 50 दिन काम हुआ है उनके him care कार्ड बनाये जा रहे है और 100 रुपये इसका शुल्क है। इसके साथ यदी आपने मनरेगा में 50 दिन पूरे नही किये है तो आप 1100₹ देकर him care कार्ड बना सकते है। आयुष्मान कार्ड केवल उन लोगो के बन रहे है जिनका नाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पंचायत को भेजा गया है।
इसके साथ ही जो लोग आज कार्ड बनाने से वंचित रह गए है वे 31 मार्च तक नजदीकी लोकमित्र केंद्र में कार्ड बना सकते है। दोनों कार्ड में कम से कम 5 लाख तक कि स्वास्थ्य योजना है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment