दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में घूमने आए 3 सैलानियों की सड़क हादसे में मौत
जानकारी के मुताबिक कुल्लू के मरोगी नामक स्थान पर एक कार DL10 C 0878 हादसे का शिकार हो गई जानकारी के मुताबिक योग का लगभग 800 मीटर नीचे खाई में जा गिरी हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतकों की पहचान रमेश चंद्र, योगेश और और हरवीन संधू के रूप में की गई है, पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में लगी है
0 $type={blogger}:
Post a Comment