हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी महासंघ की जुब्बल कोटखाई इकाई की आम बैठक
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी महासंघ की जुब्बल कोटखाई इकाई की आम बैठक दिनांक 2 मार्च 2021 को प्रातः 11:00 बजे लोक निर्माण विश्राम ग्रह जुब्बल में होनी निश्चित हुई है जिसकी अध्यक्षता विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल कोटखाई इकाई के अध्यक्ष श्री जोगिंदर सिंह दौ ल टा करेंगे इस बैठक में संघ के प्रदेश उपप्रधान आदरणीय श्री सुरेंद्र शर्मा विशेष अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे इकाई की यह अहम बैठक कोरोना महामारी के दृष्टिगत 1 वर्ष के बाद आयोजित की जा रही है इस बैठक में विद्युत मंडल जुब्बल के अधीन हाटकोटी जुब्बल कोटखाई क्यारी और बागी उपमंडल के समस्त तकनीकी कर्मचारी भाग भाग लेगे इस बैठक में तकनीकी कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी जिसमें मुख्य रुप से फील्ड तथा सब स्टेशनों में स्टाफ की भारी कमी को पूरा करना सरकार द्वारा विद्युत बोर्ड का निजीकरण रोकने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी को अपना सुझाव देना मंडल तथा वृत्त स्तर पर होने वाली तकनीकी कर्मचारियों कि शीघ्र विभागीय पदोन्नति बिठाना के अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों की व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी तत्पश्चात कर्मचारी हितों का एक मांग पत्र संबंधित अधिकारियों एवं प्रदेश कार्यकारिणी को प्रेषित किया जाएगा ! ---- जारीकर्ता = अंकित शर्मा प्रेस सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल कोटखाई यूनिट
0 $type={blogger}:
Post a Comment