हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय प्रदेश को शर्मसार करने का कार्य विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस के विधायकों द्वारा किया गया इस के लिये मण्डल जुब्बल नावर कोटखाई कड़े शब्दों में निद्दा प्रकट करता है। यह बात आज प्रेस में जारी विज्ञप्ति में भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल जबेइक, रावेन्द्र चौहान, यशबीर जस्टा, राकेश डोगरा, महामंत्री सतीश पीरटा, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र धोलटा, अशोक जस्टा, अंकुश चौहान, यशपाल शर्मा, इंद्र धानटा, देव श्याम, जतिन, ब्रिज लाल, चेतन कडेईक, सुंदर डोगरा, सुशांत भसोली, अभिषेक बरागटा, बिनु सुबरेटा, जय सिंह, मदन घाई, ने कड़े शब्दों में इस घटना की निद्दा की है।। भाजपा कार्यकर्तओं ने कोटखाई में कांग्रेस का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें राज्यपाल महोदय के साथ बीते दिनों विधानसभा सदन में दुर्व्यवहार व अभद्रता के लिए कांग्रेस को आड़े हातों लेते हुए भाजपा मंडल जुब्बल नावर कोटखाई ने कड़ी आलोचना की है और इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की है।
Home / Upper Shimla News
/ प्रदेश को कलंकित करने का प्रयास कर रही कांग्रेस ( मण्डल जुब्बल नावर कोटखाई)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment