पंचायत के लिए 30000₹की राशि दी दान

GFA गौरव व संजीव चौहान ने ग्राम पंचायत थरोला को भेंट की 30,000 रुपये की राशि :
आज दिनांक 27/02/2021 को ग्राम पंचायत थरोला के नवनियुक्त प्रधान जोगिन्दर सिंह धमपटा को संजीव चौहान द्वारा GFA फ़्रूट कम्पनी के मालिक गौरव कुमार की और से ग्राम पंचायत थरोला के कार्यालय में नया फ़र्नीचर लगवाने हेतु नवनियुक्त प्रधान को 30,000 रुपए की राशि का चेक भेंट किया गया.।
इस सहयोग व प्यार के लिए ग्राम पंचायत थरोला के नवनियुक्त प्रधान जोगिन्दर सिंह ने अपनी पूरी कार्यकारणी की और से संजीव चौहान ग्राम पड़ारा व गौरव कुमार जी का आभार व धन्यावाद व्यक्त किया है..।
आभार 
जोगिन्दर सिंह
प्रधान ग्राम पंचायत थरोला
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment