जल शक्ति विभाग कार्यवाहक प्रमुख अभियंता सुशील जस्टा ने किया कोटखाई क्षेत्र का दौरा ,अधिकारियों को दिए निर्देश

जल शक्ति विभाग कार्यवाहक प्रमुख अभियंता सुशील जस्टा ने किया कोटखाई क्षेत्र का दौरा ,अधिकारियों को दिए निर्देश


- जस्टा ने कोटखाई की लगभग एक दर्जन पंचायतों का किया  दौरा 


- विभाग के कार्य में जो अड़चनें पैदा करेंगे उनके खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही

- टेंको  मे फायर वॉलव की सुविधा भी रखी जाएगी ताकि आगजनी के समय यह टैंक काम आ सके 


 रविवार के दिन कोटखाई तहसील के दौरे के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश पानी की सप्लाई में कोई कोताही ना बरते, कार्यवाहक ई एनसी सुशील जस्टा ने पिछले दौरे के दौरान जो दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए थे उसका निरीक्षण करने आज कोटखाई क्षेत्र पहुंचे और  उन्होंने देखा कि जमीनी स्तर पर अधिकारियों ने कितना काम किया है और कितना नहीं जिस पर उन्होंने कड़ा संज्ञान भी लिया और आगे आदेश दिए कि हर महीने की 5 तारीख को कर्मचारी, कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता से हस्ताक्षर करके लॉग बुक अधिशासी अभियंता के पास  जमा करवाएं जिससे यह पता चल सके कि किस क्षेत्र में कितनी पानी की सप्लाई हुई है साथ ही साथ 2 वर्ष की लॉग बुक की रिपोर्ट भी सहायक अभियंता   और अधिशासी अभियंता  के पास सौंपी जाए जस्टा ने आज निरीक्षण करते पाया कि जिस उठाओ पेयजल योजना से जो पानी पहले 7से 8 घंटे लिफ्ट होता था उसमें आज काफी सुधार आ गया है, साथ ही साथ जस्टा ने अधिकारियों को बताया कि टेंको में सफेदी की जाए और टैंकों में बाकायदा नंबर लगाया जाए जिससे प्रबंधन करने में आसानी होगी इस मौके पर अधीक्षण अभियंता रोहडू केके कपूर , अधिशासी अभियंता जुबल  बी पी गुप्ता, एसडीओ सुरेंद्र चौहान, कंसल्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एसडी चांदला वह ऑटोमेशन कंसलटेंट सीनियर इंजीनियर सुरेंद्र भंडारी और गिरीश शर्मा भी मौजूद रहे जस्टा ने खास बातचीत में बताया कि विद्युत विभाग वह जल शक्ति विभाग  संयुक्त रूप से पानी की  समस्या का समाधान करेंगे जस्टा ने विद्युत विभाग से आग्रह किया कि बिलो की एम आर आई  करके जनशक्ति विभाग को बिल दे
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment