ननखड़ी मे फिर आग का तांडव
ननखरी में आगजनी की दूसरी घटना आज ननखरी तहसील की ग्राम पंचायत खमाडी के ग्राम टांगरी में एक घर जलकर राख हो गया बताया जा रहा है आग तकरीबन 11:00 के करीब लगी जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी उनका नाम प्रेम सिंह पुत्र स्वर्गीय मांगगतू राम के घर में लगी बताया जा रहा है कि घर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है
0 $type={blogger}:
Post a Comment