2 मार्च 2021 को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल कोटखाई
2 मार्च 2021 को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल कोटखाई- इकाई की आम बैठक इकाई प्रधान श्री जोगिंदर सिंह धौलटा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह जुब्बल में संपन्न हुई जिसमें संघ के प्रदेश उपप्रधान श्री सुरेंद्र शर्मा ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की बैठक में विद्युत मंडल जुब्बल के अधीन सरस्वती नगर ,जुब्बल ,कोटखाई क्यारी तथा विद्युत मंडल बागी के तकनीकी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बैठक में जिन मांगो व मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई उस में मुख्य रूप से फील्ड तथा सब स्टेशनों के लिए सरकार तथाबिजली बोर्ड द्वारा जो जूनियर टीमेट और जूनियर हेल्पर की भर्तियां की गई है उसके लिए इकाई द्वारा प्रदेश सरकार तथा विभाग का आभार व्यक्त किया गया साथ में मांग की गई कि अभी भी तकनीकी कर्मचारियों की और भर्ती की जानी चाहिए क्योंकि अभी भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है जो जूनियर टीमेट तथा हैल्पर सवसटेशन विद्युत मंडल जुब्बल लिए भेजे जा रहे हैं उन्हें बिना भेदभाव के सर्वप्रथम उस अनुभाग तथा सब स्टेशन मेंभेजे जाए जहां पर स्टाफ की अत्यधिक कमी है और कर्मचारियों पर कार्य का अत्यधिक बोझ है बैठक में सभी तकनीकी कर्मचारियों ने एक स्वर में संघ के केंद्रीय नेतृत्व से अपील की है कि सरकार द्वारा बिजली बोर्ड का जो निजी करण किया जा रहा है उसमें सभी कर्मचारी संगठनों तथा अधिकारियों को एकजुट होकर बोर्ड के अस्तित्व को बचाने के लिए संयुक्त मोर्चा बनाने की आवश्यकता है ताकि बोर्ड का निजीकरण होने से रोका जा सके और कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित किया जा सके इसके अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत्त रोहरु तथा अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल जुब्बल से मांग की गई कि तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए शीघ्र विभागीय पदोन्नति कमेटी को बिठाया जाए मांग की गई की विद्युत मंडल जुब्बल के अधीन सब स्टेशनों के नियंत्रण कक्षो मैं कई वर्षों से रंग रोगन तथा सफेदी ना होने के कारण खंडहर बनने के कगार पर है सभी नियंत्रण कक्षो में शीघ्र सफेदी करवाई जाने की मांग की गई मांग की गई कि तकनीकी कर्मचारियों को समय-समय पर मरम्मत कार्य के लिए आवश्यक सामान तथा उपकरण मुहैया करवाई जाए इसके अतिरिक्त उप मंडलों से आए तकनीकी कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं को अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल जुब्बल से मिलकर उन्हें अवगत करवा कर मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और कुछ मांगों को शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया बैठक को इकाई सचिव रामचंद्र भारद्वाज वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया संघ के प्रदेश उपप्रधान श्री सुरेंद्र शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया की कि कर्मचारियों की जो गंभीर समस्या है उन्हें वह संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी को अवगत करवाकर शीघ्र समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे बैठक में इकाई के सचिव रामचंद्र भारद्वाज वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल शर्मा गुलाब सिंह भरौटा उपप्रधान जोगिंदर सिंह ,बिहारी लाल शर्मा दिनेश कालटा ,नरपाल, कोषाध्यक्ष श्यामलाल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे----- जारीकर्ता अंकित शर्मा प्रेस सचिव विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ जुब्बल -कोटखाई इकाई
0 $type={blogger}:
Post a Comment