अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठियोग इकाई ने ठियोग कॉलेज में 31 मार्च और 01 अप्रैल को होने वाली मिड-टर्म परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। इसको लेकर संगठन ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इकाई के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार से शुरू किया गया ये हस्ताक्षर अभियान वीरवार तक चलेगा। पहले दिन ही इस अभियान में लगभग दो सौ छात्रों ने हस्ताक्षर किए है। परिषद की मांग है कि अगले सप्ताह से कॉलेज में मिड-टर्म परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसी बीच 01 अप्रैल को हिमाचल के ऊना जिले में भारतीय सेना की भर्ती है। इस भर्ती के लिए ठियोग कॉलेज से काफी छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। अतः उसी दिन और उसके पहले दिन मिड-टर्म की परीक्षा होने के कारण कॉलेज के छात्रों को परेशानी होने वाली है। अतः विद्यार्थी परिषद एक हस्ताक्षर अभियान कर इन हस्ताक्षरों का ज्ञापन कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंपेगे और उनसे 31 मार्च और 01 अप्रैल की परीक्षा को पोस्त पोंड करने की मांग करेगी। परिषद का कहना है कि मिड-टर्म की डेट शीट कॉलेज तय करता और उसमें कॉलेज हेर फेर कर सकता है लेकिन सेना की भर्ती आगे पीछे नही हो सकती। इसको लेकर मंगलवार को पूरे दिन कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चला और छात्रों ने भी इसमे बड़ चढ़ कर भाग लिया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment