रोहडू के पड़सारी के पास सन्दॉर मोड़ पर सड़क हादसा एक की मौत
आज सायं थाना रोहड़ू में समय 5:38 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सन्दौर मोड पर वाहन गाडी न0 HP10B-3684 पिकअप दुर्धटना हुई है जो रोहडू से पटसारी की तरफ जा रही थी जिसमें पंकज व महेन्द्र सवार थे जो उक्त व्यक्ति उपचार हेतु CH रोहडू लाए गए .पंकज उम्र 32 साल निवासी गांव व डा0 भोलाड, तह. जुब्बल जिला शिमला को MO CH रोहडू ने Brought Dead घोषित किया है तथा महेन्द्र उम्र 36 साल निवासी सन्दौर , डा0 व तह रोहडू, जिला शिमला का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है व कैलाश निवासी बन्छुणा, डा0 करासा तह. रोहडू जो पैदल चल रहा था भी इस वाहन की चपेट में आने से घायल हुआ है .
0 $type={blogger}:
Post a Comment